मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री की रैली का निमंत्रण देने के लिए घर-घर जाएं कार्यकर्ता: बड़ौली

नायब सरकार का एक वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा है : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
सोनीपत में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का स्वागत करते जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज। साथ हैं वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक। -हप्र
Advertisement

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बुधवार को राई विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ जुट जाए। उन्होंने कहा कि नायब सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और इस उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है।

बड़ौली ने स्पष्ट कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी की रैली का निमंत्रण हर घर तक पहुंचना चाहिए।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर रैली का आमंत्रण दें और अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें ताकि यह आयोजन जनता के उत्साह का प्रतीक बन सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है, जिसका लाभ हर वर्ग को मिला है। बैठक के दौरान बड़ौली ने स्वदेशी अभियान पर भी बल देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता ‘लोकल फॉर वोकल’ के भाव को अपनाए।

Advertisement

बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, राई विधायक कृष्णा गहलावत, खरखौदा विधायक पवन, वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव ने की रैली तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रधानमंत्री मोदी के 17 अक्तूबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। बैठक में पुलिस कमिश्नर ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैलीपैड, वीवीआईपी रूट, मुख्य मंच, पांडाल, मीडिया सेंटर और पार्किंग जैसी सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं और कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।

 

Advertisement
Show comments