गुटबाजी खत्म कर कांग्रेस की मजबूती के लिये काम करें कार्यकर्ता : कमल दिवान
कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने और जनता तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने के लिए बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी जल्द गठित की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गुटबाजी को खत्म कर पार्टी की मजबूती के लिये मिलकर काम करें। जिला कांग्रेस भवन में शनिवार को आयोजित बैठक की ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजीव दहिया के साथ संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए कमल दिवान ने कहा कि कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे नियमित रूप से जनता के बीच जाकर गतिविधियां करें और पार्टी की नीतियों को प्रचारित करें। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा जुड़ाव ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। गुटबाजी की वजह से पार्टी को पहले नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन अब समय है कि सब मिलकर संगठन को मजबूती दें।
बैठक में विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, टीकाराम एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप गौतम, भगत सिंह, जोगिंद्र दहिया, सतपाल चौहान, अशोक छाबड़ा, अनंत दहिया व जयवीर आंतिल मौजूद रहे।