क्रशर जोन में पत्थर पीसते मशीन में गिरा श्रमिक, मौत
धौलेड़ा क्रशर जोन में स्थित देव श्रीकृष्णा स्टोन क्रशर पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय श्रमिक की मशीन में फंसने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव को मशीन से निकालकर...
धौलेड़ा क्रशर जोन में स्थित देव श्रीकृष्णा स्टोन क्रशर पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय श्रमिक की मशीन में फंसने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव को मशीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव उनके सुपुर्द कर दिया। मृतक के बड़े भाई कमलेश निवासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि उसका भाई धर्मेंद्र रात के समय पत्थर पीसने वाली मशीन पर कार्य कर रहा था। अचानक वह मशीन में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें हादसे की जानकारी अगले दिन सुबह मिली, जिसके बाद मृतक को सामान्य अस्पताल नारनौल लाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, धौलेड़ा, बिगोपुर और बायल क्रशर जोन सहित आसपास के क्षेत्र में मशीनों में फंसकर श्रमिकों की मौत की घटनाएं हर साल दर्ज होती हैं। अधिकतर मामलों में परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस केवल इत्तेफाकिया कार्रवाई कर देती है।

