ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएसआर फंड से साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में काम हो : मेयर इंद्रजीत कौर यादव

गुरुग्राम, 7 मई (हप्र) नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बुधवार को गांव नौरंगपुर स्थित होंडा सीएसआर फैसिलिटी सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि होंडा कंपनी सीएसआर फंड...
मानेसर में बुधवार को मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव नवरंगपुर स्थित होंडा सीएसआर फैसिलिटी सेंटर का दौरा करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 7 मई (हप्र)

नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बुधवार को गांव नौरंगपुर स्थित होंडा सीएसआर फैसिलिटी सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि होंडा कंपनी सीएसआर फंड के तहत मानेसर निगम क्षेत्र में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, माइक्रो एसटीपी प्लांट लगाने की दिशा में काम करें। मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत करवाए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कंपनी फैसिलिटी सेंटर में समाज के गरीब तबके के लिए चैरिटेबल हॉस्पिटल का संचालन कर रही है। यह समाज सेवा का काम है। इसी के साथ कंपनी बच्चों को रोजगार परक स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी सिखा रही है। मेयर ने कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि मानेसर क्षेत्र में वेस्ट मैनेजमेंट और निगम क्षेत्र के गांवों में माइक्रो एसटीपी प्लांट लगाने की दिशा में भी काम करें। होंडा के सीनियर डायरेक्टर विनय डींगरा और सीएसआर के आॅपरेटिंग हेड राजीव तनेजा ने मेयर को आश्वस्त किया कि कंपनी साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में आवश्य काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रोसेस प्लांट स्थापित करने के लिए नगर निगम 3 एकड़ जमीन उपलब्ध करवा दें तो इस काम को तेजी से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्लांट लगाने और कूड़ा प्रोसेस करने का पूरा खर्च होंडा कंपनी सीएसआर के तहत वहन करेगी। कंपनी प्रतिनिधियों ने मेयर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ अधिवक्ता प्रदीप यादव, कमल सिंह, संदीप कुमार, विकास दीक्षित, कृष्ण जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement