मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पलवल के सौंदर्यीकरण के लिए धरातल पर होने चाहिए काम : गौरव गौतम

खेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पलवल जिला सचिवालय में मंगलवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश देते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम। -हप्र
Advertisement

हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल-ग्रीन पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पलवल के सौंदर्यीकरण के लिए केवल आश्वासन नहीं बल्कि धरातल पर काम होने चाहिए और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल को स्वच्छ-सुंदर और ग्रीन बनाकर इसका सौंदर्यकरण करना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं और जहां कहीं भी स्वच्छता की बात हो वहां पलवल जिला के नाम का जिक्र सबसे पहले हो। वहीं उन्होंंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री द्वारा जिला में की गई घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करवाते हुए धरातल पर उतारें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें पोर्टल पर भी अपडेट करवाएं ताकि उनके वास्तविक स्टेटस का पता चल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं से संबंधित जो कार्य फिजिबल और नॉट फिजिबल हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला में समय प्रबंधन के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए, जिससे आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने नेशनल हाईवे पर फैली गंदगी, अतिक्रमण और झाड़ियों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए एनएचएआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे उन्हें नेशनल हाईवे पर गंदगी, अंतिक्रमण और झाड़ियां नहीं दिखाई देनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की जिम्मेदारी नगर परिषद की है, जिसके लिए जिला नगर आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए शहर को स्वच्छ और साफ-सुंदर बनाने के लिए कार्य करें। वहीं उन्होंने अधिकारियों को फ्लाईओवर के नीचे पिलर से पिलर सौंदर्यकरण करवाने के निर्देश देते हुए फ्लाईओवर के नीचे पौधारोपण करवाने की बात भी कही।

Advertisement

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी वरुण सिंगला सहित संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement