मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी की नयी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू, 7 करोड़ की आएगी लागत

जुलाना में हर घर पहुंचेगा साफ पेयजल
Advertisement

जुलाना कस्बे में लोगों को अब जल्द ही स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलने जा रही है। नगर पालिका क्षेत्र में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य का उद्देश्य नगर वासियों को गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाना और हर घर तक साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित

करना है। नगर पालिका चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा ने मंगलवार को कार्य स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना नगर के हर वार्ड तक स्वच्छ जल पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। लंबे समय से जर्जर हो चुकी पुरानी पाइपलाइन के कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहती थी, लेकिन अब इस नई परियोजना से समस्या का स्थायी समाधान होगा। चेयरमैन संजय जांगड़ा ने बताया कि इस परियोजना के तहत नगर के सभी गलियों में नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जुलाना नगर पालिका क्षेत्र को स्मार्ट व क्लीन टाउन बनाने की दिशा में लगातार कार्य जारी हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments