ग्रेटर एसपीआर रोड पर तेजी से बढ़ेगा काम, भूमि अधिग्रहण जल्द : राव इंद्रजीत
गुरुग्राम के बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और नए सेक्टरों की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर एसपीआर रोड परियोजना को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रेटर एसपीआर रोड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।
इस परियोजना पर 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रेटर एसपीआर रोड पूरा होने के बाद नए गुरुग्राम के सेक्टरों का सीधा और तेज जुड़ाव दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे और केएमपी एक्सप्रेसवे से हो जाएगा।
उन्होंने बैठक में मौजूद एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश तिलक को निर्देश दिए कि मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर की योजना को इस तरह तैयार किया जाए कि भविष्य में ग्रेटर एसपीआर के जुड़ाव बिंदु पर जाम की स्थिति न बने।
राव इंद्रजीत ने जिला उपायुक्त अजय कुमार, हुड्डा प्रशासक वैशाली सिंह और जीएमडीए अधिकारियों के साथ निर्माण से जुड़ी प्रक्रियाओं की विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रगति पर है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में मौजूदा एनएच 248 से वाटिका चौक और वहां से घाटा तक प्रस्तावित एलिवेटेड एसपीआर रोड परियोजना पर भी चर्चा हुई।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि एलिवेटेड रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने वाटिका चौक पर बनने वाले लिफ्ट ओवर की स्थिति की समीक्षा करते हुए जमीन अधिकरण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।
