Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

परिणाम जल्द जारी करने के लिए तेजी से हो रहा काम : डा. पवन कुमार

अध्यापक पात्रता परीक्षा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर आंसर शीट की स्कैनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। किसी भी परीक्षार्थी के साथ अन्याय न हो, इसके लिए रिजल्ट को विभिन्न स्तरों पर जांच के बाद उसे जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 में परीक्षार्थियों से आब्जेक्शन दर्ज करवाने के बाद एक्सपर्ट का रिव्यू ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक ऑब्जेक्शन इंग्लिश विषय के आए हैं जो ऑब्जेक्शन तकनीकी व तार्किक तौर पर सही हैं, उन्हें अंकों में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंसर की को रिवाइज नहीं किया जाएगा।

Advertisement

भिवानी में पूर्व शिक्षाविद् डा. आर डी वर्मा की स्मृति में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने कहा कि 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम पूर्ण सतर्कता के साथ तैयार किए जाएंगे, जिन्हें जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा पैटर्न अध्यापक पात्रता परीक्षा के पैटर्न से अलग था। क्योंकि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में तीन लेवल में परीक्षाएं हुई हैं। जो तीन विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की योग्यता जांचने का कार्य परीक्षा के माध्यम से हुआ है। उन्होंने कहा कि त्रिभाषी फॉर्मूला के तहत हरियाणा में संस्कृत के अलावा पंजाबी व उर्दू भाषा को भी पढ़ने का अवसर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं संस्कृत भाषा विभिन्न भाषाओं की जननी है, जिसका प्रयोग आदी काल से होता आ रहा है। वहीं इस मौके पर उन्होंने दिवंगत शिक्षाविद् प्रो. आर डी वर्मा को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी याद में काव्य संग्रह कविता क्यों का विमोचन भी किया।

इस मौके पर पूर्व शिक्षाविद् आरडी वर्मा की धर्मपत्नी अलका वर्मा ने बताया कि प्रो. आरडी वर्मा के जीवित रहते इस पुस्तक के विमोचन को लेकर कार्य लगभग पूरा हो चुका था। इस पुस्तक का प्रकाशन ही शेष था। परन्तु उनके असामयिक निधन के चलते उनका विमोचन नहीं किया जा सका, जिसे अब पूरा किया गया है।

Advertisement
×