सर्व समावेशी बजट से हर वर्ग का दिल जीता : गौरव भाटिया
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जब बजट पेश किया तो देश हर वर्ग ने इसे गले लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बजट में किए गए प्रावधानों के फलस्वरूप देश का हर नागरिक स्वेच्छा से टैक्स देना चाहता है क्योंकि वो जानता है कि उसके द्वारा दिया गया टैक्स देश के नवनिर्माण में सहयोग देगा। इससे पहले कांग्रेस शासन में भरा गया टैक्स केवल एक परिवार व उसके चहेतों की जेब में जाता था। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह अकल्पनीय व ड्रीम बजट है। इनकम टैक्स की सीमा 12 लाख तक किए जाने की किसी ने सोचा भी नहीं था।
गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी व ईमानदार सोच की वजह से ऐसा संभव हो पाया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया है। यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है और इसके लिए वे हरियाणावासियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता व अन्य पार्टीजनों ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबा संघर्ष किया है।