Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह

फर्रुखनगर में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान में कैबिनेट मंत्री ने की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में फर्रुखनगर के नागरिक अस्पताल में पात्र लाभार्थियों को पुरस्कृत करते मंत्री राव नरवीर सिंह।  -हप्र
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हमारे समाज में नारी शक्ति को पूजनीय स्थान प्राप्त है, इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि नारी शक्ति स्वस्थ रहेगी तो परिवार भी स्वस्थ रहेगा और इसी से एक समृद्ध एवं सशक्त समाज की दिशा में हम आगे बढ़ पाएंगे। कैबिनेट मंत्री शनिवार को सेवा पखवाड़े के तहत फर्रुखनगर क्षेत्र स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित 'स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार' अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मानव जीवन 3 मूलभूत आवश्यकताओं—खाना, पानी और ऑक्सीजन पर आधारित है, लेकिन एनसीआर क्षेत्र में ये तीनों ही चीजें प्रदूषण से प्रभावित हो चुकी हैं। आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण देने के लिए हमें प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा।

राव ने बताया कि सरकार ने पॉलिथीन के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और इस निर्णय को धरातल पर पूरी तरह लागू करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जनता की भागीदारी बेहद अहम है। उन्होंने आह्वान किया कि जीवन के प्रत्येक शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान इसी सोच को मजबूत करता है। इस अभियान का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि मां की ममता अद्वितीय होती है और उसी भावना के साथ लगाए गए पौधे की देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जांच शिविर व रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में नगर पालिका फर्रूखनगर के चेयरमैन बीरबल सैनी, सीएमओ डॉ. अलका सिंह, एसएमओ डॉ. कृष्णा मलिक समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×