मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लड़कियों को जिम ट्रेनर की ट्रेनिंग देगा महिला आयोग

हरियाणा राज्य महिला आयोग अब लड़कियों को जिम ट्रेनर बनने के लिए ट्रेनिंग देगा और इसके लिए रोहतक की 20 लड़कियों को चयन होगा, उनकी ट्रेनिंग का सारा खर्च आयोग वहन करेगा। यह जानकारी महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया...
रोहतक में महिला थाने का निरीक्षण करती रेणु भाटिया। -निस
Advertisement

हरियाणा राज्य महिला आयोग अब लड़कियों को जिम ट्रेनर बनने के लिए ट्रेनिंग देगा और इसके लिए रोहतक की 20 लड़कियों को चयन होगा, उनकी ट्रेनिंग का सारा खर्च आयोग वहन करेगा। यह जानकारी महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने दी। उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन, वन स्टॉप सेंटर व जिम का निरीक्षण किया।  पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिला आयोग प्रदेश के हर जिले में दो दिन का प्रवास करके महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा व कार्यक्रमों के बारे में निरीक्षण करता है। इसी श्रृंखला में वे दो दिवसीय दौरे पर रोहतक में आई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-चार स्थित जिम का औचक निरीक्षण किया और पाया कि जिम में महिला ट्रेनर मौजूद है। उन्होंने कहा कि रोहतक की 15 से 20 लड़कियों के नाम मांगें गए हैं, जो जिम ट्रेनर बनना चाहती है। ऐसी सभी लड़कियों के प्रशिक्षण पर आने वाला खर्च आयोग वहन करेगा। प्रशिक्षण के उपरांत इन सभी लड़कियों की प्लेसमेंट रोहतक में आसपास के जिम में हो जाएगी। रेणु भाटिया ने गांधी कैंप स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि काला कोट पहनने वाला हर एक व्यक्ति वकील नहीं हो सकता। इसलिए वन स्टॉप सेंटर में आने वाले हर एक व्यक्ति की अच्छे से जांच पड़ताल की जाए। रेणु भाटिया ने रोहतक जेल का भी निरीक्षण किया। जेल में बंद महिलाओं से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए की बंदी महिलाओं को किसी न किसी तरह के कौशल का प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए। उन्होंने लघु सचिवालय के सभागार में आयोग में दर्ज 11 मामलों की सुनवाई की। इन मामलों में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए।

Advertisement
Advertisement
Show comments