ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने हाईवे पर फोड़े मटके, लगाया जाम

पुलिस के आश्वासन पर लौटी घर, बोलीं-समाधान नहीं हुआ तो दोबारा फिर रोड जाम
भिवानी में बुधवार को पेयजल किल्लत से परेशान रोहतक नेशनल हाईवे पर रोड जाम करती बैंक कालोनी की महिलाएं। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मई (हप्र)

स्थानीय बैंक कॉलोनी निवासी महिलाओं ने पेयजल की कमी को लेकर राजगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। गुस्साई महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन भी किया।

Advertisement

भिवानी में साल दर साल पेयजल की कमी होती जा रही है। इस बार हालात कुछ ज्यादा गंभीर हैं। डेढ़ माह बाद अब नहरों में पानी आया है। पांच दिन से नहरों में पानी चल रहा है। बहुत-सी कॉलोनियों में अब भी पीने के पानी की काफी समस्या बनी हुई है। कहीं पानी नहीं आ रहा तो कहीं गंदा पानी आ रहा है, जिससे गुस्साई बैंक कॉलोनी वासी महिलाओं ने नए बस स्टैंड के पास रोहतक नेशनल हाईवे जाम कर दिया। गुस्साई महिलाओं ने खाली मटके फोड़ कर रोष जताया। जाम के चलते सडक़ पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।

इस मौके पर पुलिस बल और जनस्वास्थ्य विभाग के जेई पहुंचे। करीब एक घंटे बाद पुलिस व जेई ने गुस्साई महिलाओं को समाधान का भरोसा देकर जाम खुलवाया।

बैंक कॉलोनी निवासी आशीष, पार्षद प्रतिनिधि अजय, रोशनी व गीता ने बताया कि करीब डेढ़ दो माह से पेयजल की भारी कमी है। कई घरों में तो कई-कई दिन में पानी आता है तो अंतिम छोर के घरों में वो भी नहीं आता। ऊपर से सीवरेज की समस्या है, जिसका पानी पेयजल लाइन में घुलने से गंदा पानी आता है।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि जेई ने शनिवार तक समाधान का भरोसा दिया है। समाधान नहीं हुआ तो दोबारा फिर रोड जाम करेंगे।

इस मौके पर पहुंचे जेई काजद्दीन व औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुरारीलाल ने बताया कि लोगों को शनिवार तक समाधान का भरोसा देकर जाम खुलवा दिया गया है।

गर्मी के साथ बढ़ती पेयजल समस्या से आए दिन शहर और गांवों में रोड जाम आम बात हो गई है। जिसका मुख्य कारण नहरों में पानी की कमी और जहां आता है वहां पानी के बचाव की बजाय बर्बादी करना है। ऐसे में इस विकट समस्या के चलते जरूरी है कि हर कोई पानी की एक-एक बूंद की कीमत समझें और उसे व्यर्थ

न बहाएं।

Advertisement