नशेड़ियों से परेशान महिलाओं ने ठेके पर जड़ा ताला
फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)थाना मुजेसर अन्तर्गत संजय कालोनी विकास गार्डन के पास रविवार को महिलाओं व स्थानीय लोगों ने एक शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया और उस पर खुद ही एक्साइज विभाग का नोटिस चिपका दिया। लोगों का कहना है कि इस ठेके के कारण इलाके का माहौल खराब हो गया है और वे अब इसे किसी भी कीमत पर अपने इलाके में नहीं चलने देंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह ठेका खुला है, तब से यहां पर नशेड़ी परेशानी का सबब बने हैं। ये लोग नशे की हालत में राह चलती महिलाओं पर गलत कमेंट करते हैं। महिलाओं और युवतियों का उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। कई बार पुलिस को इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस सिर्फ शराबियों को पकड़ कर थोड़ी देर बाद छोड़ देती है। कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
स्थानीय निवासी सतबीर, मोहन, मुकेश, कल्पना, रितु, सपना, कविता, पूजा, दिव्य, मधुबाला, मानसी और अन्य लोगों ने बताया कि ठेके के पास लोग खुलेआम दीवारों पर पेशाब करते हैं, गंदी-गंदी गालियां देते हैं और लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति बना देते हैं। जबकि वहां के आसपास घनी आबादी है, जहां महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं। लोगों ने कहा एक्साइज विभाग में भी इस संबंध में शिकायत की थी।
20 जून को ठेका हटाने का दिया था आदेश
विभाग के अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि 20 जून के बाद यह ठेका हटा दिया जाएगा। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर बालकिशन ने भी कहा था कि अगर 20 तारीख के बाद ठेका नहीं हटता तो आप लोग इसे बंद कर सकते हैं। आज 22 तारीख हो गई थी, इसलिए सुबह ठेका खुलते ही लोगों ने ताला लगाया और वही नोटिस ठेके के बाहर चिपका दिया। स्थिति बिगड़ते देख संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा कि वे एक्साइज विभाग के अधिकारियों से मिलें और जो भी निर्देश मिलें, उनका पालन करें। लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक यह शराब का ठेका यहां से शिफ्ट नहीं किया जाताद्व तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने एक सुर में कहा कि वे अपने इलाके में किसी भी हाल में यह ठेका नहीं चलने देंगे।