भैरा बांकीपुर में महिलाओं ने निकाली सिंदूर यात्रा
सोनीपत, 14 मई (हप्र)
राई हलका विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत की अगुवाई में भारतीय सेना को सलामी देते हुए गांव भैरा बांकीपुर में फौजियों की याद में सिंदूर यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हिंद की सेना के हर फौजी का देश सदैव ऋणी रहेगा। सिंदूर यात्रा में शामिल महिलाओं ने हाथों में सशस्त्र बलों की तस्वीरें व ऑपरेशन सिंदूर का ‘लोगो’ लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये। साथ ही सिंदूर यात्रा के माध्यम से महिलाओं ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंदूर यात्रा का नेतृत्व कर रही विधायक कृष्णा गहलावत ने शहीद हुए फौजियों को नमन करते हुए कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक को संरक्षण देने वाले मुल्क को अच्छा सबक सिखाया है। अब दोबारा उसका साहस नहीं होगा कि वह कोई आतंकी हमला करे। हमारी सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठï सेना है, जिसका हर जवान देश के लिए मर-मिटने को तैयार रहता है। यात्रा में भाजपा नेत्री सुनीता लोहचब, अंजलि बजाज, सारिका कालड़ा, किरण, कमलेश सरपंच, अनीता चौहान, सुमन देवी, पूनम देवी, ललिता, रूबी, पुष्पा, अलका, करीना समेत अनेक महिलाएं शामिल रही।