अपने अधिकारों के प्रति सजग हों महिलाएं : प्रो. दीप्ति धर्माणी
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन भवन के ऑडिटोरियम में कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि महिला अपनी खूबियों को छोड़े बिना अपने अंदर संवेदना, करुणा और मातृत्व का भाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति पूर्णतया सजग हों और इनका सदुपयोग करें। महिलाएं अपनी शक्तियों का सदुपयोग कर समाज को बिखराव से समेटें। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आज महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना परचम लहरा रही हैं। उधर वैश्य महाविद्यालय में भी राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कानूनी जागरुकता प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता प्रिया लेघा ने शिरकत की। मंच का सफल संचालन डॉ. वंदना वत्स ने किया। व्याख्यान का शुभारंभ कार्यकारी प्राचार्य प्रो सविता जैन, कानूनी जागरुकता प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. रतन सिंह, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. वंदना वत्स द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया।