Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधरोपण की जगह का करवाया दौरा

नारनौल, 22 मई(निस) अमृत मित्र योजना के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही मां के प्रति प्यार को समर्पण...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 22 मई(निस)

अमृत मित्र योजना के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही मां के प्रति प्यार को समर्पण है। यह बात जन स्वास्थ्य अभितांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा की जा रही साइट विजिट से पहले सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार शर्मा, जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा, उपमंडल अभियंता जसवीर सिंह, जेई अभिषेक तंवर, एनयूएलएम से अन्ने भारद्वाज, बीआरसी इंद्रजीत व बीआरसी धर्मेन्द्र ने संयुक्त रूप से नारनौल शहर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौधरोपण करने की जगह की विजिट करवाई गई। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि सभी टीमों ने मिलकर संयुक्त रूप से पौधरोपण के स्थान का चयन किया है।

Advertisement

शहर नारनौल की तीन साइटों का चयन किया गया है जिसमें रेवाड़ी रोड़ जलघर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व नसीबपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है जहां कुल मिलाकर 150 से 200 पेड़ लगाए जा सकते हैं। सुपरवाईजर रामशरण ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी को साफ करने की शुरूआत से अंतिम तक की प्रक्रिया के बारे में अवगत भी करवाया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सुपरवाईजर रामशरण सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Advertisement

Advertisement
×