महिला हॉकी खिलाड़ियों को मिली किट, लिया स्वच्छता का संकल्प
सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)
शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित हॉकी मैदान में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की ओर से स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा क्लीनलीनेस एंड हाइजीन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 200 हॉकी खिलाड़ियों को स्वच्छता किट वितरित की गई और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिल गुप्ता ने खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधारोपण किया। इस कड़ी में खिलाड़ियों के लिए स्वच्छता व सुविधा बढ़ाने के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले बीपीसीएल की ओर से मैदान में हाइजीन किट, खेल किट और वाटर कूलर भी लगाए जा चुके हैं। वहीं, प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन की ओर से अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच, मास्टर प्रेम सिंह दहिया, अनिल डबास, ओलंपियन नेहा गोयल, ओलंपियन निशा वारसी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी महिमा चौधरी, कनिका सिवाच, मनीषा, जूनियर इंडिया टीम की कप्तान साक्षी राणा, निधि, नंदिनी, प्रीति पांचाल व मंजू चौरसिया समेत सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहीं।