भव्य तीज महोत्सव में महिलाओं ने जमकर लिया आनंद
हरियाली तीज के मौके पर श्रीदेव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वावधान में चावला काॅलोनी के आर्य समाज मंदिर में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकडों महिलाओं ने लोकगीतों के माध्यम से एक-दूसरे को तीज की बधाई दी। महोत्सव का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक ब्रह्मलीन गुरुजी महावीर प्रसाद कंसल के चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया।
संस्था के प्रधान सुनील मित्तल ने बताया कि यह आयोजन संस्था की सरपरस्त कमला देवी तथा सदस्य मनीषा बंसल के संयोजन में आयोजित किया गया। इस मौके पर एक नाटक के मंचन द्वारा यह बताया कि तीज महोत्सव किसलिए मनाया जाता है। समारोह में बच्चो के नृत्य के साथ-साथ सभी उम्र की महिलाओ का लोक गीतों में किए गए नृत्य ने समारोह को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की संयोजक कमला देवी तथा मनीषा बंसल ने बताया कि इस मौके पर सभी महिलाओं के कैटवाक को सभी ने खूब सराहा। महिलाओ ने भजनों, लोकगीतों, फिल्मी गीतों के साथ-साथ बृज के रसियों का प्रस्तुतिकरण कर समारोह को चार चांद लगाने का काम किया। कार्यक्रम में पंजाबी सेवा समिति के प्रधान ज्योति तथा सरपस्त प्रेम खट्टर विशेष रुप से आमंत्रित थे।
इस मौके पर संस्था की सदस्य सवित्ता मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट 12 से 19 सितम्बर तक बल्लभगढ की अग्रवाल धर्मशाला में ही श्रीमद् नारद पुराण कथा का आयोजन करेगा, जिसकी कलश यात्रा 12 सितम्बर को श्री देवगुरु मंदिर पूर्व चावला काॅलोनी से शुरु होगी।
इस भव्य तीज महोत्सव में राजवाला, जसबीर कौर, अर्चना शर्मा, रेखा, नीलम गोयल, रुबि, शिवानी, मधु, नीतू, स्रेह लता, शंकुतला, निधी बंसल राखी, शंकुतला, सुषमा, परिधी, संतोष शर्मा, प्रियंका गोयल, स्रेह लता, ललिता, रश्मि वीरवती ने अपने मनमोहक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।