महिला मुक्केबाज नुपूर श्योराण ने जीता स्वर्ण पदक
नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में कैप्टन हवासिंह बाॅक्सिंग अकादमी की मुक्केबाज नुपूर श्योराण ने 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। नुपूर श्योराण के रूप में कैप्टन हवा सिंह की तीसरी पीढ़ी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बनी है। स्वर्ण पदक विजेता नुपूर श्योराण ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता व कोच भीम अवार्ड विजेता संजय श्योराण को दिया है। कैप्टन हवा सिंह बाॅक्सिंग अकादमी की दूसरी मुक्केबाज पूजा रानी ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। अकादमी अध्यक्ष डाॅ़ एलबी गुप्ता व महासचिव प्रीतम दलाल ने पदक विजेता खिलाड़ियों नुपूर श्योराण व पूजा रानी तथा उनके कोच संजय श्योराण को बधाई दी है। डाॅ़ एलबी गुप्ता ने कहा कि दोनों महिला मुक्केबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक, वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
