पति की हत्या में महिला का मुंहबोला भाई गिरफ्तार
बहादुरगढ़ 2 जुलाई (निस)
धर्म विहार में किराए के मकान में रह रहे उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की हत्या में थाना शहर पुलिस ने महिला आरोपी के मुंहबोला भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई राघवेंद्र सिंह निवासी उत्तर प्रदेश ने शिकायत दी थी कि उसका बड़ा भाई भानुप्रताप बहादुरगढ़ में किराए पर रहता है। उसे सूचना मिली कि उसके भाई को चोट लगी है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई भानुप्रताप बेड पर मृत पड़ा था और उसके सिर और गले पर काफी चोट लगी हुई है। इस बारे में जब उसने अपनी भाभी से पूछा तो उसने बताया कि भानुप्रताप कई दिनों से उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था। इसी झगड़े की रंजिश मे उसने चाकू और ईंट मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार हत्या वाले दिन मृतक की पत्नी ने अपने मुंहबोले भाई मंजीत निवासी मुकुंदपुर जिला झज्जर को बताया कि आज भी उसके साथ ज्यादा मारपीट हुई है। इसी बात की रंजिश में मंजीत ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मंजीत को न्यायालय बहादुरगढ़ में पेश गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।