मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमटीपी किट से बिगड़ी महिला की तबीयत, मेडिकल स्टोर सील

तुम्बाहेड़ी के केमिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तार
Advertisement

मेडिकल स्टोर से गर्भपात के लिए एमटीपी किट खरीदना महिला के लिए खतरनाक साबित हुआ। गोलियोंं से महिला को अत्याधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी हालत गंभीर हो गई। उसी समय महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद ही पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर न सिर्फ उसे सील कर दिया, बल्कि आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया। जिला सिविल सर्जन डाॅ. जयमाला ने बताया कि सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला को रक्तस्राव के चलते भर्ती कराया गया था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। पूछताछ के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि इस गर्भवती महिला ने गर्भपात की गोलियां खाई थी। उसी की वजह से उसे रक्तस्राव हुआ। जिसके बाद उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया था। मामला संज्ञान में आते ही जिला सिविल सर्जन की तरफ से इस पूरे मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। महिला से ही पता चला कि उसने गांव तुम्बाहेड़ी के मेडकोज से 800 रूपए में गर्भपात की गोलियां खरीदी थी। उन्हीं के खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी। टीम ने मरीज के बयान दर्ज किए और तुम्बाहेडी जाकर केमिस्ट शॉप संचालक रणबीर से पूछताछ की। छानबीन के दौरान केमिस्ट शॉप के रिकॉर्ड में अनियमिताएं पाई गई। इसके बाद टीम ने केमिस्ट शॉप को सील करके रणबीर को पुलिस के हवाले किया एवं कुलाना थाने में उसके खिलाफ एमटीपी,बीएनएस एवं ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

Advertisement
Advertisement
Show comments