टक्कर के बाद स्कूल बस के नीचे फंसी महिला, हालत गंभीर
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (हप्र) जिले के गुड़ियानी-नंगला सड़क मार्ग पर स्कूल बस ने पैदल जा रही एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला बस के नीचे फंस गई और बेहोश हो गई। जाटूसाना थाना पुलिस को दी...
Advertisement
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (हप्र)
जिले के गुड़ियानी-नंगला सड़क मार्ग पर स्कूल बस ने पैदल जा रही एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला बस के नीचे फंस गई और बेहोश हो गई। जाटूसाना थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला गुरुग्राम के फरुखनगर की हरदेई ने बताया कि 28 अप्रैल को वह अपनी लड़की बाला के साथ पैदल-पैदल गुड़ियानी से नंगला जा रही थी तो पीछे से तेज रफ्तार में आई एक प्राइवेट स्कूल बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह बस के नीचे फंस गई और बेहोश हो गई। बाला ने उसे बस के नीचे से निकाला और पुलिस की मदद से कोसली अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे रेवाड़ी के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बीती शाम उसे होश आया और बयान दर्ज कराया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement