महिला की गोली मारकर हत्या, नहर में पड़ा मिला शव
जेएलएन नहर में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। महिला के माथे में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से ही नहर में फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को मायना नहर की पटरी के पास एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकाला। महिला की उम्र 29-30 वर्ष बताई जा रही है और उसके माथे पर गोली के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि महिला की गोली मारकर बेहरमी से हत्या की गई है और शव को नहर में फेंका गया है। समाचार लिखे जाने तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
