मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला ने मां को किया बेहोश, ढाई साल के बच्चे का पानी के ड्रम में मिला शव

रोहतक, 27 मई (निस) महम थाना के अंतर्गत गांव अजायब में एक घर में घुसकर एक महिला को पहले बेहोश किया गया और बाद में उसके ढाई साल के बच्चे का शव पानी के ड्रम में पड़ा होने का मामला...
Advertisement

रोहतक, 27 मई (निस)

महम थाना के अंतर्गत गांव अजायब में एक घर में घुसकर एक महिला को पहले बेहोश किया गया और बाद में उसके ढाई साल के बच्चे का शव पानी के ड्रम में पड़ा होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बेहोश महिला को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह गांव अजायब निवासी मोहित की पत्नी खुशबू घर के आंगन में बेहोश पड़ी पड़ी, जबकि उसके ढाई साल के बेटे का शव पानी के ड्रम में मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब पड़ोस की महिला उनके घर गई तो देखा कि खुशबू जमीन पर बेहोश पड़ी है और बच्चे का शव पानी के ड्रम में था। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर महम पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

खुशबू ने पुलिस को बताया कि आज सुबह उसका पति काम पर चला गया था और जब वह घर पर अपने बच्चे के साथ थी तभी एक महिला घर में घुसी और उसका बच्चा छीनकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया।

Advertisement
Show comments