महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का केस दर्ज
हथीन, 8 जुलाई (निस)
हथीन उपमंडल के गांव बजादा पहाड़ी में एक महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। बहीन थाना पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। यूपी के जिला मथुरा के गांव जाब-बठैन निवासी प्रवीण ने बहीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन ज्योति उर्फ लोकेश की शादी करीब 7 साल पहले गांव बजादा पहाड़ी निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज नहीं दिए जाने पर प्रताड़ित किया जाने लगा। दो-तीन दिन पहले ही ज्योति उर्फ लोकेश अपने मायके से ससुराल आयी थी। ससुराल से सूचना मिली की ज्योति उर्फ लोकेश की मौत हो गई है। उसे अस्पताल लाया गया जहां उसका पति उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के पति जितेंद्र कुमार, देवर और सास-ससुर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।