दो बाइक की टक्कर में महिला की गयी जान
उटावड़-सिकरावा रोड पर टोका गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। उटावड़ थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नूंह के गांव नांगल शहापुर निवासी जुनैद अपनी बुआ...
उटावड़-सिकरावा रोड पर टोका गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। उटावड़ थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नूंह के गांव नांगल शहापुर निवासी जुनैद अपनी बुआ साहिना को बाइक से हथीन के गांव पचानका छोड़ने जा रहा था। टोका गांव में स्थित स्कूल के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साहिना सड़क पर गिर गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। साहिना को तुरंत उपचार के लिए नूंह नल्हड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। नल्हड़ अस्पताल में डॉक्टरों ने साहिना को मृत घोषित कर दिया। उटावड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक चालक की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।