गुरुग्राम में कच्ची छत गिरने से महिला की मौत
लगातार बरस रही बारिश ने गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र स्थित टीकली गांव में त्रासदी ला दी। मंगलवार देर रात गांव के एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय महादेवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति श्याम लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दंपति गांव में अकेले रह रहा था। मकान की छत कच्ची बनी थी, जो लगातार बारिश से काफी कमजोर हो गई थी। देर रात अचानक हुए हादसे में दोनों पति-पत्नी मलबे में दब गए। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने काफी मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन महादेवी को बचाया नहीं जा सका। गांव में इस घटना से गमगीन माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से कई कच्चे मकान जर्जर हालत में हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मकानों की पहचान कर रहने वालों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है।