मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत

नगर के सरकारी नागरिक अस्पताल में सामान्य डिलीवरी के बाद महिला की हुई मौत से परिजन भड़क गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का डाक्टरों से बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। अस्पताल के मुख्य...
Advertisement

नगर के सरकारी नागरिक अस्पताल में सामान्य डिलीवरी के बाद महिला की हुई मौत से परिजन भड़क गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का डाक्टरों से बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

जानकारी के अनुसार गांव भटसाना की मोनिका को 27 जुलाई को नगर के सरकारी नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। रात को ही उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जिसे लेकर परिजन बेहद खुश दिखाई दे रहे थे। लेकिन उनकी यह खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब सोमवार की सुबह मोनिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोनिका की यह तीसरी डिलीवरी थी। उसका पति मजदूरी करता है। मृत्यु के बाद परिजन मोनिका के शव को लेकर गांव चले गए थे। लेकिन अंतिम संस्कार करने की बजाए शव को वापिस अस्पताल लेकर आए गये। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि अस्पताल में डिलीवरी से पहले व बाद में यदि महिला की मौत होती है तो उसकी विभागीय जांच की जाती है। इस मामले में भी टीम जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी। जिसका उपचार करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसकी दुखद मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments