ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हाईड्रा क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

भिवानी, 16 अप्रैल (हप्र) तोशाम, ईशरवाल मार्ग पर गांव पटौदीकलां के नजदीक गांव की एक महिला की हाईड्रा क्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर हाईड्रा क्रेन के चालक...
Advertisement

भिवानी, 16 अप्रैल (हप्र)

तोशाम, ईशरवाल मार्ग पर गांव पटौदीकलां के नजदीक गांव की एक महिला की हाईड्रा क्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर हाईड्रा क्रेन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पटौदीकलां निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसकी मौसी शकुंतला खेत से काम कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की तरफ आ रहे थे। जब वे बिड़ोला माइनर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही हाईड्रा क्रेन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राहुल मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे कच्ची जगह में गिर गया, जबकि उसकी मौसी सड़क पर दूर जाकर गिर गई, जिसके कारण शकुन्तला के सिर, पेट व कमर में काफी चोटें लगी। राहुल ने मौसी शकुंतला को सरकारी हस्पताल तोशाम में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान शकुंतला को मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement