गुरुग्राम में महिला सिपाही रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मानेसर महिला थाने की मुख्य सिपाही प्रमीला को बुधवार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, सिपाही प्रमीला ने फोन कर थाने बुलाया और बताया...
Advertisement
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मानेसर महिला थाने की मुख्य सिपाही प्रमीला को बुधवार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, सिपाही प्रमीला ने फोन कर थाने बुलाया और बताया कि सोम्या नाम की युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दी है। दोनों पक्षों में राजीनामा हो चुका था, लेकिन सिपाही ने उसकी प्रति देने के बदले 10 हजार रुपये की मांग की।
Advertisement
शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो को सूचित किया। कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने योजना बनाकर सिपाही को पहली किस्त के रूप में ली जा रही 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। ब्यूरो ने महिला सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि इसमें कोई अन्य कर्मी संलिप्त तो नहीं।
Advertisement
×