पीजी की पांचवी मंजिल से कूद कर महिला ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार झज्जर निवासी 27 वर्षीय आशा पत्नी मनीत ने सोमवार सुबह देव कॉलोनी स्थित महिला पीजी की पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त लगा जब निशा की नींद खुली और अचानक उसे कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। निशा ने पुलिस को बताया कि उसकी मौसी आशा दो दिन पहले उसके पास पीजी में आई थी और वह कुछ परेशान भी थीं।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि उन्हें एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
