ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जमीनी विवाद में महिला पर हमला, 8 पर केस दर्ज

सफीदों, 17 (मई)सफीदों उपमंडल के जामनी गांव के खेतों में हुए जमीनी विवाद में पिल्लूखेड़ा पुलिस ने गुरुग्राम की एक महिला सुनीता की शिकायत पर जामनी गांव के आठ लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान...
Advertisement
सफीदों, 17 (मई)सफीदों उपमंडल के जामनी गांव के खेतों में हुए जमीनी विवाद में पिल्लूखेड़ा पुलिस ने गुरुग्राम की एक महिला सुनीता की शिकायत पर जामनी गांव के आठ लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में इस विवाद में घायल महिला ने बताया कि गांव जामनी में उसने जमीन खरीदी हुई है, जिसकी जुताई के लिए वह किराए का ट्रैक्टर लेकर 13 मई को खेत में जुताई करा रही थी कि गांव जामनी का सत्यवान, उसका बेटा प्रदीप, प्रदीप की पत्नी, प्रदीप की मां, प्रदीप की भाभी तथा तीन अन्य लड़के जिनमें एक का नाम ढीला था, मौके पर आए जिन्होंने ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर की चाबी छीन ली और शिकायतकर्ता के साथ बुरी तरह से मारपीट की। पुलिस ने आठों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Advertisement

 

Advertisement