खेतों में महिला पर हमला, 5 के खिलाफ केस दर्ज
गांव मलाई में खेतों में चारा लेने गई एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लाठी-डंडों से वार से महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया और बेहोश होने पर उसे मृत समझकर हमलावर भाग गये। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव मलाई निवासी शब्बो पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले इरशाद, रसीद, बस्सी, रत्तो और रिहाना खेत में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। इस दौरान इरशाद ने धारदार हथियार से शब्बो के सर पर वार कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। महिला के बेहोश होने पर आरोपी उसे मृत समझकर हमलावर मौक से फरार हो गए। गांव वालों से सूचना मिलने यूसुफ वहां पहुंचा औऱ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यूसुफ का कहना है कि आरोपी 15 दिन पहले भी उनके परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर चुके हैं।