Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘फर्रूखनगर में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयास से 200 करोड़ से रिंग रोड तैयार’

विवेक बंसल/हप्र गुरुग्राम, 30 जुलाई ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर के अंदर जाम की समस्या को खत्म करने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना रिंग रोड का कार्य सिरे चढ़ने से इलाके में चहुंमुखी विकास को चार चांद लगाने वाली योजना साबित होगी। गुरुग्राम लोकसभा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विवेक बंसल/हप्र

गुरुग्राम, 30 जुलाई

Advertisement

ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर के अंदर जाम की समस्या को खत्म करने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना रिंग रोड का कार्य सिरे चढ़ने से इलाके में चहुंमुखी विकास को चार चांद लगाने वाली योजना साबित होगी। गुरुग्राम लोकसभा से सांसद एंव केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयास से प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने फर्रुखनगर की जनता को करीब 200 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले रिंग रोड की सौगात देने की लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके चलते क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण सहित अनुमानित करीब 200 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले चार लाईन वाले 11 किलो मीटर लम्बे रिंग रोड की पैमाईश व निशानदेही के लिए 13 लाख 40 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। रिंग रोड की पैमाईश व निशानदेही शीघ्रता से कराने के सरकार द्वारा आदेश पारित किए गए हैं।

पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी का कहना है कि फर्रुखनगर ऐतिहासिक शहर है। देश की आजादी, उन्नति और विकास में इसके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी रिंग रोड़ की मांग को सिरे चढ़ाया है। जो इलाके में रोजगार, विकास को भी गति देने का काम करेगा।

उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर का अतीत बहुत ही गौरवमय रहा है। क्षेत्रवसियों ने देश की आजादी में बढ़चढ़ कर न केवल कुबानी दी बल्कि महत्वपूर्ण भागीदारी भी निभाई। यहां बड़े स्तर पर नमक बनाने, तलवार, भाले, बंदूक, ढाल, तीर आदि युद्ध में काम आने वाले हथियार बनाने का कार्य किया जाता था। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान नमक के व्यापार का विस्तार देने और देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के उद्देश्य से फर्रुखनगर से दिल्ली के बीच स्पेशल रेल गाडी चलाई गई थी। जो आज भी इलाके के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का तो कार्य कर ही रही है। साथ ही विभिन्न नामी कम्पनियों की कार, बाईक व अन्य वाहनों को दूसरे राज्यों में पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के साधन खुले हैं।

Advertisement
×