मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेड़ गिरने से टूटे तार, कई घंटे गुल रही बिजली

तेज आंधी व बारिश ने रविवार को फरीदाबाद शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नीलम पेट्रोल पंप के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक विशाल पेड़ आंधी के कारण गिर गया। पेड़ के साथ बिजली के तार व खंभा...
Advertisement
तेज आंधी व बारिश ने रविवार को फरीदाबाद शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नीलम पेट्रोल पंप के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक विशाल पेड़ आंधी के कारण गिर गया। पेड़ के साथ बिजली के तार व खंभा भी टूटकर नीचे आ गिर गया। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से इलाके के अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब्स, दफ्तरों और जांच केंद्रों में कामकाज बाधित हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली गुल होने की शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग की टीम करीब आधे घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों को कई घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इन्वर्टर भी डाउन हो जाने से अस्पतालों और दफ्तरों में कार्य प्रभावित हुआ। वहीं बरसात और उमस के कारण लोगों को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ी।

इसी दौरान बीके अस्पताल परिसर में भी एक पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि उस समय अस्पताल में भीड़ कम थी और रविवार को बैंक भी बंद थे, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Advertisement

स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर नियमित रूप से पेड़ों की छंटाई की जाती और तारों को सुरक्षित किया जाता तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता था। लोगों ने मांग की है कि विभाग जल्द से जल्द तारों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

 

Advertisement