मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संसद में उठाएंगे अनुसूचित जाति की सीटें कम करने का मामला : सुशील गुप्ता

गुरुग्राम, 19 जुलाई (हप्र) आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने गुरुग्राम नगर निगम में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह अनुसूचित जाति वर्ग को 20 प्रतिशत वार्ड आरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने...
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जुलाई (हप्र)

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने गुरुग्राम नगर निगम में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह अनुसूचित जाति वर्ग को 20 प्रतिशत वार्ड आरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार 35 वार्डों में से 6 सीटें आरक्षित करने की बजाय अनुसूचित जाति को 3 सीटें दे रही है। पार्टी अनुसूचित जाति के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को लेकर लोकसभा में आवाज बुलंद करेगी।

Advertisement

सुशील गुप्ता आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सीटें आरक्षित करने को लेकर खट्टर सरकार को कोसा। हरियाणा में विधानसभा, लोकसभा और नौकरियों में 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती रही हैं। वहीं इससे पहले गुरुग्राम नगर निगम में 35 सीटों में 6 सीटें आरक्षित होती थी। उन्होंने कहा की अभी हाल में ही हुए परिसीमन में 36 वार्डों में अनुसूचित जाति की 3 सीटें की आरक्षित रखी गई हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम के चुनावों में भाजपा अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व ही नहीं होने देना चाहती। इसको लेकर अनुसूचित जाति के लोगों में खट्टर सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। खट्टर सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा की इसको लेकर एक पत्र चुनाव आयुक्त को भी लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का समूचा संगठन पूरे प्रदेश में इसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहे संसद सत्र में भी अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व कम करने की आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसको लेकर कोर्ट में भी जाएंगे।

इस मौके पर एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष नरेश बागड़ी, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. श्यामलाल, लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, जिला अध्यक्ष (एससी विंग) देवा प्रधान, प्रताप कदम, सुखवीर तंवर, करण लोहिया, नरेश चौहान और गौरव टांक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
अनुसूचितउठाएंगे’गुप्तामामलासीटेंसुशील
Show comments