Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवाओं को ऐतिहासिक पीड़ा से करवाएंगे अवगत

सेक्टर-12 के हैलीपैड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम, कृष्ण मिड्ढा बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण मिड्डा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और अन्य। -हप्र
Advertisement

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बैठक हुई, जिसमें डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण मिड्डा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल तथा बल्लभगढ़ से सोहनपाल छोकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह एवं एडीसी सतबीर मान भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, आगंतुकों की सुविधाएं तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने बताया कि आगामी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 1947 के भारत विभाजन की त्रासदी झेलने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करना और युवा पीढ़ी को उस ऐतिहासिक पीड़ा एवं परिस्थितियों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल इतिहास के उस कठिन दौर को याद करने का है, बल्कि उससे मिले सबक को समाज में एकता, भाईचारे और सामूहिक प्रगति के संकल्प में बदलने का भी है। बैठक के बाद विपुल गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हेलीपैड ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा एवं सुभाष सुधा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी एवं जगदीश चोपड़ा, विधायक धनेश अदलखा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×