मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Faridabad Mayor Election : मेयर बनते ही फरीदाबाद को बनाएंगे क्लीन-ग्रीन : लता रानी

Will make Faridabad clean-green : Lata Rani Gurjjar
फरीदाबाद के नीमका गांव में शुक्रवार को कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर का स्वागत करती महिलाएं।- हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 फरवरी (हप्र ): कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार (Faridabad Mayor Election) लता रानी गुर्जर ने भाजपा की स्मार्ट सिटी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपाइयों ने कागजों में स्मार्ट सिटी का तमगा देकर केवल जनता को गुमराह किया है जबकि असल सच्चाई यह है कि आज समूचा फरीदाबाद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जगह-जगह कूढ़े के ढ़ेर, बदहाल सफाई व्यवस्था, टूटी सडकें स्मार्ट सिटी की सच्चाई बयां कर रही है।

'ग्रीन सिटी होगा फरीदाबाद'

उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि अगर जनता के आर्शीवाद से वह मेयर बनीं तो फरीदाबाद को क्लीन और ग्रीन बनाया जाएगा। अच्छे पार्क, श हर में साफ-सफाई, सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पानी निकासी की व्यवस्था के साथ फरीदाबाद का समुचित विकास और भाईचारा ही उनकी प्राथमिकता होगी।

Advertisement

Faridabad Mayor Election : इन इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान

लता रानी गुर्जर शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के तहत चलाए गए जनसम्पर्क अभियान में फतेहपुर चंदीला, मुजेडी, नींमका, भूपगढ़, नवा गांव, टीटू कॉलोनी व तिलपत आदि एक दर्जन स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहीं थीं। इस अवसर पर जगह-जगह लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया और जनता से उन्हें समर्थन देने का भी वादा किया।

कांग्रेस ने रोजगार दिया, भाजपा ने जुमलेबाजी की : लता

मेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर ने कहा कि देश-प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने विकास पर फोकस रखा वहीं युवाओं को रोजगार दिया और गरीबी को ध्यान में रखकर हर वर्ग के लोगों के हितार्थ कार्य किए। उन्होंने भाजपा सरकार की घोषणाओं को जुमला करार देते हुए काह कि अहंकारी भाजपाइयों को अपनी वोट की ताकत दिखानी होगी।

कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी गुर्जर ने लोगों के समक्ष वादा किया कि कांग्रेस के हाथ के पंजे पर दिया गया एक-एक वोट आपके फरीदाबाद की खुशाहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा। लता रानी ने कहा कि भ्रष्टाचार का अड्डा बने नगर निगम को भ्रष्टाचारमुक्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।

Faridabad Mayor Election : ये कांग्रेस नेता रहे साथ

इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पलवल जिला के सह.प्रभारी सुमित गौड, नगर निगम की हरियाणा साउथ जोन कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य फिरे सिंह पोसवाल, जोगिंदर पहलवान, भूरा, रविंदर, एस एस नागर आदि अनेकों वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।

स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम : फरमाणा

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में टूटेगा लखनऊ नगर निगम का रिकॉर्ड : कृष्णपाल गुर्जर

Advertisement
Tags :
Dainik TribunefaridabadFARIDABAD MAYORFaridabad Mayor ElectionHaryana Local Body ElectionsLata Rani Gurjjarदैनिक ट्रिब्यूनपूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीलामेयर उम्मीदवार लता रानी गुर्जर