सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने में कसर नहीं छोड़ेंगे : पंवार
सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल, सोनीपत से पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक पंवार ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पंवार ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी सोनीपत के विकास में अहम योगदान रखते हैं। वर्ष 2019 से 2024 तक विधायक रहते सड़क से विधानसभा तक सफाई कर्मचारियों की मांगों को उन्होंने पुरजोर तरीके से उठाया था। सरकार का कर्तव्य बनता है कि दिन-रात मेहनत करने वाले सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ करे।
पूर्व विधायक ने कहा कि जिस तरह पिछले 5 साल में उनकी मांगों को बुलंद किया है, इसी तरह आगामी विधानसभा सत्र में उनकी पार्टी के विधायकों द्वारा उनकी आवाज को बुलंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही सफाई कर्मचारियों का साथ दिया है, लेकिन आज स्थिति विपरित है, सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर है। ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि निगम में ठेका प्रथा को समाप्त कर सभी सफाई कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लिया जाए। साथ ही निगम द्वारा आवंटित किए सफाई के कार्य की सीबीआई जांच करवाई जाए। इस दौरान सुरेंद्र शर्मा, पार्षद संजय बड़वासनी, सुरेंद्र छिक्कारा, ललित पंवार, अनुज जैन, रणधीर हड्डा, मुकेश, प्रवीन, रविंद्र, आरती, धर्मबीर, रणबीर, सुभाष, सुमित व प्रशांत मौजूद रहे।
