युवाओं को देंगे विभाजन की त्रासदी की जानकारी
सेक्टर-12 ग्राउंड पर बृहस्पतिवार को प्रस्तावित राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों का मंत्री राजेश नागर ने जायजा लिया। इस अवसर पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज और प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा मौजूद थे। स्वामी धर्मदेव महाराज ने बताया कि विभाजन की त्रासदी इतनी बड़ी दुर्घटना थी जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है और समय के साथ आने वाली पीढ़ी इसे भूल जाएगी। जो कि एक कौम के रूप में सही नहीं होगा। हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन कर अपने युवाओं को बताना चाह रहे हैं कि वास्तव में हमने आजादी से पूर्व कितनी बड़ी कीमत चुकाई है। मंत्री राजेश नागर ने तैयारियों को लेकर व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विभाजन में अपना बहुत कुछ गंवाने वालों के घावों पर मरहम लगाने का सही काम पूर्व की सरकारों द्वारा नहीं किया गया। इसी के अंतर्गत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके जरिए हम अपनी वर्तमान पीढ़ी को होशियार करेंगे कि फिर से ऐसी नौबत न आए। पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि हम विभाजन विभीषिका को दर्शाने के लिए एक बड़ा स्मारक बनाने के क्रम में हैं।
गुटबाजी से कांग्रेस की हवा खराब
झज्जर (हप्र) :
कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने चुटकी ली और कहा कि जिलाध्यक्षों की घोषणा से कांग्रेस में कुछ नहीं होने वाला, प्रदेश में कांग्रेस की हवा गुटबाजी ने खराब कर रखी है। संवाद भवन में प्रजापत समाज को पात्रता प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बाद राजेश नागर कैनाल रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गुट है और हर कोई अपने आपको बड़ा साबित करने में लगा रहता है। सभी की अपनी-अपनी ढपली और अपना-अपना राग है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रजापत समाज के कारोबार के लिए पंचायती और शामलात जमीनों में मिट्टी उपलब्ध कराए जाने के फैसले की उन्होंने तारीफ की और कहा कि ऐसा होने से मिट्टी की कला को बढ़ावा मिलेगा।