रेवाड़ी की बदलेंगे दिशा और दशा : लक्ष्मण यादव
म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा : एक साल घणा कमाल-11 साल, तरक्की बेमिसाल थीम के साथ सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जन विश्वास-जन विकास समारोह मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह बाल भवन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इसमें विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव व धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह थे।
समारोह में सरकार के तीसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों पर केंद्रित सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से तैयार की गई बुकलेट व पंपलेट का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राज्य स्तर पर पंचकूला में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दिए गए संदेश को वर्चुअल माध्यम से सुना।
विधायक ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 450 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों को आलीजामा पहनाया जा रहा है। आने वाले समय में रेवाड़ी की दिशा और दशा बदलने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईओ सचिन बंसल, डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।