मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार चुनाव में हार का करेंगे विश्लेषण : सुरजेवाला

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिलकर साथी दलों से हार का विश्लेषण कर रहे हैं। पार्टी...
चरखी दादरी में रविवार को मीडिया से बात करते कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिलकर साथी दलों से हार का विश्लेषण कर रहे हैं। पार्टी हाईकमान बिहार चुनाव का लगातार मंत्रणा कर रही है, हाईकमान जल्द ही ठोस निर्णय लेगा। साथ ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार पर हरियाणा की खेती में बिहार चुनाव की राजनीति घुसेड़कर मुद्दा भटकाने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला रविवार को चरखी दादरी में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कांग्रेस नेता रणसिंह मान के निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिलाध्यक्ष सुशील धानक के साथ जहां परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना दी वहीं कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते किसानों की फसल बिक्री को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि न एमएसपी मिला और ना ही किसानों की फसल खरीदी गई है। कभी मुआवजा को लेकर तो कभी अपनी फसलों का उचित रेट को लेकर किसान परेशान हैं। सरकार को किसानों की सुध नहीं है बल्कि पोर्टल के झमेले में फंसे किसानों की फसलें तक नहीं बिकी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में धान के उत्पाद से ज्यादा खरीद करके घोटाला किया। जबकि कपास, बाजरा व मूंग की कोई खरीद ही नहीं हुई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी आज भी खेतों में खड़ा हुआ है और सरकार ने घोषणा के मुताबिक किसानों को मुआवजा नहीं दिया। ऐसे में भाजपा सरकार राजनीतिक मुद्दों में उलझाने की बजाये किसानों के साथ हो रहे अन्याय का जवाब दें। इस मौके पर पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, राजेश गोपी व राजेश झोझू इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments