Wildlife Week Launch गुरुग्राम में ‘नमो वन’ से शुरू हुआ हरियाणा का सबसे बड़ा पौधारोपण अभियान
Wildlife Week Launch गुरुग्राम में आज ‘राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह समारोह 2025’ का शुभारंभ हुआ। वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता की सुरक्षा और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम मानेसर स्थित अरावली क्षेत्र के राम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने की।
भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन में गुरुग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे हर रविवार कम से कम एक घंटे का समय ‘ग्रीन अरावली अभियान’ को दें। उन्होंने कहा कि इस छोटे प्रयास से न केवल शहर में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण भी स्वस्थ बनेगा।
उन्होंने नागरिकों से घर, मोहल्ले और स्कूलों के आसपास पेड़ लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि समाज और प्रकृति के बीच एक जिम्मेदार जुड़ाव का संदेश है।
वन्य जीव संरक्षण से ही सुरक्षित रहेगा पर्यावरण : राव नरबीर सिंह
राव नरबीर सिंह ने कहा कि अरावली केवल पर्वतमाला ही नहीं, बल्कि ऋषि-मुनियों की तपस्थली और जैव विविधता का आधार है। उन्होंने कहा, ‘जब तक हमारे वन सुरक्षित रहेंगे, तभी तक वन्य जीव भी सुरक्षित रहेंगे। यदि हम जीव-जंतुओं और पक्षियों की रक्षा नहीं करेंगे तो पृथ्वी का संतुलन बिगड़ जाएगा।’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि पांच साल तक उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है।
नमो वन में पौधारोपण और नर्सरी का शिलान्यास
समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों व प्रतिभागियों ने ‘नमो वन’ में 750 पौधे लगाए और 500 एकड़ में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। सभी ने संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल बच्चे की तरह की जाएगी।
इसी अवसर पर मानेसर स्थित शनि मंदिर परिसर में ‘अरावली स्पीशीज नर्सरी’ का भी शिलान्यास किया गया। यहां स्थानीय प्रजातियों के पौधों का संरक्षण और पुनःरोपण किया जाएगा।
पुस्तक विमोचन और सम्मान
केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ने जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई पुस्तकों का विमोचन किया, जिनमें हरियाणा की वन्य जीव धरोहर, हरियाणा के 75 सामान्य वृक्ष, हरियाणा के 75 स्थानीय पक्षी आदि प्रमुख रहीं।
इस दौरान वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में योगदान देने वाले व्यक्तियों तथा विभागीय कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में सोहना विधायक तेजपाल तंवर, केंद्र सरकार में एडीजी संतोष तिवारी, एसीएस सुधीर राजपाल, पीसीसीएफ (वन्यजीव) डॉ. विवेक सक्सेना, पीसीसीएफ विनीत गर्ग, हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर, गुरुग्राम मंडल वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार और भाजपा मानेसर जिला अध्यक्ष अजीत यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।