बॉस संग मनाली घूमने गई पत्नी, भड़के पति ने कारोबारी पर चलाई गोलियां
फरीदाबाद में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। सेक्टर-77 स्थित केएलजे ग्रीन सोसायटी के बाहर शराब कारोबारी सुरेश पर मैनेजर पत्नी के पति ने तीन गोलियां दाग दीं। छाती, गर्दन और पेट में लगी गोलियों से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार सुरेश सेक्टर-10 का निवासी है और शहर में कई शराब ठेकों के साथ-साथ सेक्टर-9 में एक सैलून भी चलाता है। सैलून की मैनेजर मेघा की शादी करीब एक साल पहले जुन्हैड़ा गांव के रहने वाले विनोद से हुई थी। हालांकि, दांपत्य जीवन में विवाद गहराने के बाद दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। मेघा का कारोबारी सुरेश के साथ आना-जाना बढ़ने लगा, जिस पर विनोद ऐतराज जताता था। आरोप है कि इससे दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए और विनोद सुरेश से भी खुन्नस रखने लगा। इसी बीच सुरेश चार दिन पहले अपने सुरक्षाकर्मी सोनू, उसकी पत्नी और मेघा के साथ मनाली घूमने गया। पत्नी के कारोबारी संग मनाली जाने से विनोद गुस्से में था। मंगलवार देर रात करीब दो बजे जब सुरेश मनाली से लौटकर सोनू दंपति को केएलजे सोसायटी छोड़ने आया, तभी घात लगाए बैठे विनोद अपने एक साथी संग कार से उतरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में सुरेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
गनमैन सोनू ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो विनोद और उसके साथी ने उसे भी बुरी तरह पीट दिया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो चुका था।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि आरोपी विनोद के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। एसीपी क्राइम ब्रांच वरुण दहिया ने कहा कि सेक्टर-30 और सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।