घरेलू कलह में पत्नी की गला दबाकर हत्या
सराय औरंगाबाद स्थित ओमेक्स के फ्लैट्स में रह रहे एक व्यक्ति ने सोमवार देर रात घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। थाना सेक्टर-6 पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की रहने वाली अनुपम (29) के रूप में हुई है। अनुपम का परिवार दिल्ली के नरेला क्षेत्र में रहता है। मृतका की शादी 5 महीने पहले ही सुलतानपुर के रहने वाले अनुभव के साथ हुई थी। अनुभव का परिवार वर्षों से बहादुरगढ़ शहर के किला मोहल्ला में ही रहता है। बताया गया है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। 10 दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी परिवार से अलग होकर सराय औरंगाबाद में किराए पर रहे थे। सोमवार की रात साढ़े 11 बजे पुलिस को कॉल आई। कॉलर अनुभव ने कहा कि उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था और उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 6 पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो फ्लैट में महिला पड़ी थी।