मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फरीदाबाद में डब्ल्यूआईसीसीआई का पौधारोपण अभियान

विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डब्ल्यूआईसीसीआई) की कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी काउंसिल ने पेड़ लगाओ, हरियाली बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में 250 देसी पौधे लगाए गए। अभियान का नेतृत्व हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट...
फरीदाबाद में सोमवार को डब्ल्यूआईसीसीआई पदाधिकारी पौधारोपण करते हुए। -निस
Advertisement

विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डब्ल्यूआईसीसीआई) की कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी काउंसिल ने पेड़ लगाओ, हरियाली बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में 250 देसी पौधे लगाए गए। अभियान का नेतृत्व हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट अंजू मलिक और फरीदाबाद सिटी प्रेसिडेंट गुरप्रीत कौर ने किया। सहयोग में बल्लभगढ़ समाज यूथ सोसाइटी और एनजीओ हरा जीवन भी शामिल रहे। अंजू मलिक ने कहा कि मानसून के मौसम में पौधारोपण प्रभावी रहता है, लेकिन लगाए गए पौधों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। कार्यक्रम में उपमा अरोड़ा, सीमा धवन और पीयूष गोयल आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments