कार टच होने पर महिला डॉक्टर से की अभद्रता, कार भी तोड़ी
गुरुग्राम, 19 जून (हप्र)
एक निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर की कार टच होने पर रॉन्ग साइड से आ रहे आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। साथ ही उन पर हमले का प्रयास किया। कार को भी क्षति पहुंचाई। जिस कार में आरोपी सवार था, वह एक महिला के नाम से पंजीकृत है। कार की मालकिन विदेश में रहती है। महिला डॉक्टर ने सेक्टर-56 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, जहां पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-54 में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह कार में सवार होकर जा रही थी। इसी बीच एक कार के ड्राइवर ने उनकी कार में टक्कर मारी। उस कार को रॉन्ग साइड से चलाया जा रहा थी।
महिला डॉक्टर का आरोप है कि उनकी कार में रॉन्ग साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जब इसका उन्होंने विरोध किया तो कार चालक ने अपनी गलती मानने की बजाय उनसे ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके चलते उनकी का रको भी क्षतिग्रस्त किया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब कार का नंबर ट्रैस करके कार की मालकिन महिला से बात की। उसने कहा कि वह विदेश में है। गाड़ी किसके पास है, इसका उसने कोई खास जवाब नहीं दिया। पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर पर नोटिस भेजा। घर पर नोटिस के लिए कोई नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया।
जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिस कार में आरोपी सवार थे, वह एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसकी मालकिन महिला से बात की गई है, वह फिलहाल विदेश में है। उनके आने के बाद पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर ने पहले कार्रवाई से मना किया था, अब उनकी शिकायत पर एफआईआर कर ली गई है। जांच अधिकारी ने कहा कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।