मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों को गेहूं के बीज, यूरिया व डीएपी वितरित

शहर के कृ​षि एवं किसान कल्याण विभाग के पास ​स्थित दो सरकारी दुकानों से सोमवार को लगभग 300 ​क्विंटल गेहूं के बीज वितरित किए गए। इसके अलावा, शहर की अनाज मंडी में इफ्कों केंद्र से डीएपी और 44 नंबर दुकान...
Advertisement
शहर के कृ​षि एवं किसान कल्याण विभाग के पास ​स्थित दो सरकारी दुकानों से सोमवार को लगभग 300 ​क्विंटल गेहूं के बीज वितरित किए गए। इसके अलावा, शहर की अनाज मंडी में इफ्कों केंद्र से डीएपी और 44 नंबर दुकान से यूरिया किसानों वितरित किया गया।शहर में पिछले कई दिनों से किसानों को गेहूं का बीज, यूरिया और डीएपी दिया जा रहा है। अब गेहूं का बीज, यूरिया व डीएपी लेने वाले किसान कम ही दुकानों पर आ रहे है। कृ​षि एवं किसान कल्याण विभाग के पास दो दुकानों से सोमवार को 300 क्विंटल गेहूं का बीज वितरित किया गया। सोमवार को हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान पर 300 ​क्विंटल गेहूं का बीज आया है। हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम की दुकान 250 ​क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा। इसके अलावा दोनों दुकानों पर पहले से भी गेहूं का बीज बचा हुआ था। दोनों दुकानों पर बचा हुआ गेहूं का बीज आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।

शहर की अनाज मंडी में इफ्कों केंद्र से किसानों से 200 बैग डीएपी वितरित किया गया। 44 नंबर दुकान से किसानों को एक हजार बैग यूरिया वितरित किया गया। इफ्कों केंद्र पर अभी 200 बैग डीएपी बचा हुआ है, जबकि​ 44 नंबर दुकान पर 600 बैग यूरिया बचा हुआ है, जिसे किसानों को वितरित किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments