मां वैष्णो देवी पैदल जा रहे जत्थे का स्वागत
रेवाड़ी (हप्र) :
राजस्थान के गांव लांगरा बुगडार से चलकर मां वैष्णो देवी को जा रही 13वीं पदयात्रा का जत्था सोमवार को रेवाड़ी पहुंचा। शहर के आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में पुजारी सुमन भारद्वाज तथा भक्त दिनेश शर्मा की अगुवाई में पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। सायं के समय श्रद्धालुओं ने महामाई के नारों व भजनों पर नृत्य कर यात्रा को झज्जर के लिए रवाना किया। मां वैष्णो देवी भक्त मंडल के बैनर तले भारी संख्या में श्रद्धालुगण धर्मेश जिंदल तथा रमेश चंद मीणा की अगुवाई में गत 30 जून को कारोली से चले थे। छठे दिन यह यात्रा रेवाड़ी पहुंची। जहां शिव मंदिर में यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज व मां के भक्त दिनेश शर्मा ने बताया कि यात्रा में 25 साल से लेकर 65 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुगण शामिल हैं। सायं के समय यात्रा को गीत व नृत्य के साथ पदयात्रियों को रवाना किया गया।