मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेडल विजेता रणबीर मलिक का स्वागत

रोहतक में सोमवार को  ऋषिकेश (उत्तराखंड) में गंगा बचाओ अभियान द्वारा आयोजित 10 और 21 किलोमीटर मैराथन में मेडल जीतकर लौटे धावक रणबीर मलिक का 'सुनो नहरों की पुकार' मिशन द्वारा नहरों पर स्वागत किया गया। मिशन के वरिष्ठ सदस्य...
रोहतक में धावक रणबीर मलिक का स्वागत करते सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement
रोहतक में सोमवार को  ऋषिकेश (उत्तराखंड) में गंगा बचाओ अभियान द्वारा आयोजित 10 और 21 किलोमीटर मैराथन में मेडल जीतकर लौटे धावक रणबीर मलिक का 'सुनो नहरों की पुकार' मिशन द्वारा नहरों पर स्वागत किया गया। मिशन के वरिष्ठ सदस्य ईश्वर सिंह दलाल ने बताया कि खरावड़ गांव निवासी रणबीर मलिक अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में 766 मेडल जीत चुके हैं।

यह प्रतियोगिता गंगा बचाओ अभियान के तहत विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई थी। रणबीर मलिक ने बताया कि उन्होंने 10 और 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेकर दो मेडल जीते। स्वागत कार्यक्रम में मिशन के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह, अजय हुड्डा, डॉ. रविंद्र नांदल, ईश्वर सिंह दलाल, साहब सिंह धामड़, डॉ. संतलाल बुधवार, बलराज सिंह और अजीत फोगाट सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
धावक रणबीर मलिकरणबीर मलिकरोहतकसुनो नहरों की पुकार
Show comments